संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
रांची। राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत रिशालदार बाबा को समर्पित उर्स मेला प्रारंभ हो चुका है इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी रिशालदार शाह बाबा की मजार पहुंचकर चादर चढ़ाई और देश तथा राज्य तथा सर्व समाज के कल्याण की दुआ मांगी।
इस अवसर पर इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष देवानंद सिन्हा, समाजसेवी वीरेंद्र साहू, अरुण मिश्रा पप्पू, शंभू गुप्ता सहित दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अयूब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदीन, उपाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान हुसैन, बेलाल अहमद, उप सचिव मोहम्मद सादीक, जुल्फिकार अली भुट्टो, अनीश गद्दी, नसीम गद्दी समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।
