सरायकेला । जिले में अफीम की अवैध खेती रोकने के लिए पुलिस ने प्री-कल्टीवेशन ड्राइव की शुरुआत की है। इसी क्रम में शनिवार को दलभंगा ओपी परिसर में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में स्थानीय मानकी मुण्डा और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने अफीम की खेती न करने की शपथ ली। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सरायकेला ने स्थानीय भाषा में ग्रामीणों को अफीम के दुष्प्रभाव, कानून में मौजूद सख्त प्रावधान और इससे होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
पुलिस ने किसानों को अफीम की जगह वैकल्पिक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि इस अभियान का उद्देश्य जिले में अफीम की अवैध खेती की संभावना को नगण्य करना है। अभियान के तहत अगले चरण में निगरानी और नियमित निरीक्षण भी किए जाएंगे।
