गोइलकेरा। झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी जेएसएलपीएस से जुड़ी गोइलकेरा प्रखंड की दो महिला समूहों को आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस योजना के तहत ट्रैक्टर और छोटा यात्री वाहन छोटा हाथी उपलब्ध कराया गया।
प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक जगत माझी ने गोटाम्बा की ज्योति महिला स्वयं सहायता समूह को छोटा हाथी और कोनैना की सरना महिला स्वयं सहायता समूह को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी। योजना के तहत इन वाहनों पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी गई है, ताकि महिला समूह स्वरोजगार कर अपनी आय बढ़ा सकें। चाबी सौंपते हुए विधायक ने योजना की सराहना की और कहा, महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ेंगी तो समाज सशक्त बनेगा। उन्होंने समूह की महिलाओं से आपसी समन्वय बनाकर वाहनों का संचालन करने की अपील की। साथ ही आश्वासन दिया कि स्वरोजगार को लेकर किसी भी मदद की आवश्यकता होगी तो वे उनके साथ खड़े रहेंगे। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार, झामुमो जिला उपाध्यक्ष अकबर खान, जेएसएलपीएस के बीपीएम मुमताज आलम, विवेक अनुज मुंडा, रासबिहारी, गीता गागराई, मंजू कायम, रासमनी हस्सा समेत बड़ी संख्या में महिला समूह की सदस्यगण मौजूद रहीं।
