मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने सुनी बुनकरों की समस्या, समाधान का दिया आश्वासन

गोड्डा। पुराना थाना भवन परिसर में आयोजित संगठन सृजन अभियान के बाद महगामा विधायक व ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने अपने क्षेत्र में बन रहे सिल्क कपड़ों और मधुबनी पेंटिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रेशम नगर भगैया गांव का दौरा किया। इस दौरान मंत्री ने बुनकरों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। बुनकरों ने कच्चे माल की उपलब्धता, विपणन की कमी और उचित मूल्य निर्धारण से जुड़ी परेशानियां साझा कीं। कार्यक्रम में एआईसीसी प्रभारी रामचंद्र खूंटियां, पूर्व खूंटी सांसद काली चरण मुंडा सहित अन्य नेताओं ने भी बुनकरों को आश्वस्त किया कि उनके हुनर को उचित सम्मान और मेहनत का सही मूल्य दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि बुनकर समाज हमारी सांस्कृतिक धरोहर और आत्मनिर्भर भारत की मजबूत रीढ़ है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं के समाधान हेतु विभागीय स्तर पर शीघ्र ठोस कदम उठाए जाएंगे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment