व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में नालसा वीर परिवार सहायता योजना का हुआ उद्घाटन
संथाल हुल एक्सप्रेस संवाददाता
रामगढ़।जिला विधिक सेवा प्राधिकार रामगढ़ के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय परिसर में नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 का ऑनलाइन उद्घाटन तारलोक सिंह चौहान,मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय झारखंड सह मुख्य संरक्षक झालसा,रांची के द्वारा किया गया। इस अवसर सुजीत नारायण प्रसाद न्यायाधीश उच्च न्यायालय रांची सह कार्यकारी अध्यक्ष झालसा रांची एवं मेजर जनरल सज्जन सिंह मान GOC,23 इन्फेंट्री डिविजन की गरिमा में उपस्थित वर्चुअल रूप से रही।इस कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड के सभी व्यवहार न्यायालयों में एक साथ ऑनलाइन किया गया।इस उद्घाटन के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में न्यायिक पदाधिकारी राजीव आनंद, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, रामगढ़, विशाल श्रीवास्तव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम एवं व्यवहार न्यायालय रामगढ़ के सभी न्यायिक पदाधिकारीगण ऑनलाइन उपस्थित थे,साथ ही कुमार अरविंद सिंह (भूतपूर्व सैनिक)पैनल अधिवक्ता डालसा, रामगढ़ एवं मुन्ना गोप, (भूतपूर्व सैनिक),पैरा लीगल वालंटियर, डालसा रामगढ़ इस उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।