रांची : श्री दुर्गा पूजा समिति भुताहा तालाब की ओर से शनिवार को समिति के मुख्य संरक्षक किशोर साहू को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट किया गया।
समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि सम्मान समारोह के साथ ही किशोर साहू को इस वर्ष आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा महोत्सव में आमंत्रित भी किया गया है। कार्यक्रम में समिति के कई सदस्य मौजूद थे, जिनमें संजय सिंह, लल्लू सिंह, राहुल सिंह, नमन भारतीय, पवन रजक, मोहित रजक, यश वर्मा, आकाश रजक, करण सिंह, अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, सुमित वर्मा और आयुष वर्मा शामिल थे।
