उपराष्ट्रपति चुनाव: विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी आज रांची दौरे पर, CM हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रांची। उपराष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर महागठबंधन के उम्मीदवार एवं सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी आज रांची पहुंचेंगे। उनके आगमन पर मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनकी मुलाकात तय है। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, झामुमो और कांग्रेस के सांसद भी बैठक में शामिल रहेंगे। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में विपक्षी दलों के बीच चुनावी रणनीति पर चर्चा होगी और महागठबंधन को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा।
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि विपक्ष की ओर से बी. सुदर्शन रेड्डी मैदान में हैं। दोनों उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होगा और इसी दिन मतगणना के बाद परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि रांची दौरे से बी. सुदर्शन रेड्डी झारखंड में विपक्षी एकजुटता का संदेश देना चाहते हैं, ताकि महागठबंधन के वोट बैंक को मजबूत किया जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें