तीनपहाड़ में बड़ी चोरी, लाखों के गहने और नगदी पर चोरों का धावा

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता तीनपहाड़ जितेन्द्र सेन जिछु

तीनपहाड़ । थाना क्षेत्र के रामचोकि गांव में चोरों ने एक सुनियोजित तरीके से घर में घुसकर लाखों के आभूषण और नगदी चोरी कर ली। यह वारदात रवि शंकर दत्ता उर्फ लालू के घर में हुई, जिससे पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

घर सूना देख चोरों ने बनाया निशाना

रवि शंकर दत्ता और उनकी पत्नी सुमित्रा दत्ता बुधवार को अपनी बेटी के ससुराल गए हुए थे। मंगलवार को जब वे रामपुरहाट गया पैसेंजर ट्रेन से घर लौटे, तो बाहर से सब सामान्य लग रहा था। लेकिन जब उन्होंने ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया, तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और अलमारियों के ताले टूटे हुए थे।

पीछे की खिड़की तोड़कर घर में घुसे चोर

जांच में पाया गया कि चोरों ने घर के पीछे की खिड़की तोड़कर अंदर घुसने के बाद दो कमरों के ताले भी तोड़ दिए थे। इसके बाद उन्होंने हर अलमारी और संदूक को खंगालते हुए कीमती गहने और नगदी चुरा ली। चोरी की गई वस्तुओं में सोने के गहने, चांदी की पायल और 25,000 रुपये नगद शामिल हैं।

कीमती आभूषणों पर चोरों की नजर

रवि शंकर दत्ता के अनुसार, चोरी हुए आभूषणों की कुल कीमत लगभग छह लाख रुपये है। इनमें उनकी पत्नी का डेढ़ भरी सोने का हार, सोने की शाखा, चूड़ियां, बेटे की पत्नी का गले का हार, मंगलसूत्र, सोने की बाली, नथनी और अन्य कीमती जेवरात शामिल हैं। इसके अलावा, घर में रखी नकदी भी गायब है।

पुलिस जांच में जुटी, सुराग तलाशने की कोशिश

घटना की सूचना मिलते ही तीनपहाड़ थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई बाबू धन मुर्मू के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आस-पास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी। पुलिस फिलहाल चोरों के सुराग जुटाने में लगी हुई है।

गांव में बढ़ी चिंता, सुरक्षा बढ़ाने की मांग

इस घटना के बाद गांव के लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में बढ़ती चोरी की घटनाओं से उनका जीना मुश्किल हो गया है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और पुलिस गश्त को नियमित करने की मांग की है। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी इस मामले का खुलासा कर चोरों को पकड़ने में सफल होती है।फिलहाल चोरी की शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।

Leave a Comment