यूट्यूबर पर हमले के मामले में गढ़वा पुलिस की बड़ी कार्रवाई
चार आरोपी गिरफ्तार, साजिश के तहत की गई थी मारपीट

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


गढ़वा। जिले के गढ़वा थाना क्षेत्र में यूट्यूबर के साथ हुई मारपीट की गंभीर घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक, गढ़वा के निर्देश पर गठित विशेष छापामारी टीम द्वारा की गई।
पुलिस के अनुसार, 4 जनवरी 2026 को पत्थर बनाने वाली मशीन के विज्ञापन/प्रमोशन के सिलसिले में यूट्यूबर विकास कुमार अपने सहयोगी आनंद कुमार के साथ वीडियो शूटिंग कर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात व्यक्तियों द्वारा साजिश के तहत हमला कर मारपीट की गई, जिसमें दोनों घायल हो गए थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गढ़वा के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। तकनीकी साक्ष्य एवं मानवीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
राहुल कुमार
मनोज ठाकुर
विवेक दुबे
सतीश कुमार यादव
पुलिस ने बताया कि इस मामले में गढ़वा थाना कांड संख्या 14/2026 के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है तथा आगे की जांच जारी है।
गढ़वा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कानून व्यवस्था भंग करने और साजिश के तहत हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आम नागरिकों एवं मीडिया से जुड़े लोगों की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Leave a Comment

और पढ़ें