अमेरिका में भारतीय युवक पर गर्लफ्रेंड की हत्या का आरोप, रिपोर्ट दर्ज करा भारत फरार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क

अमेरिका में एक चौंकाने वाला आपराधिक मामला सामने आया है, जहां एक भारतीय युवक पर अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या करने का आरोप है। हैरानी की बात यह है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक खुद पुलिस स्टेशन पहुंचा, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और उसी दिन भारत के लिए रवाना हो गया।

अमेरिकी पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान अर्जुन शर्मा (26) के रूप में हुई है। आरोप है कि उसने अमेरिका में अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या की। इसके बाद वह हॉवर्ड काउंटी पुलिस स्टेशन पहुंचा और युवती के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत दर्ज कराने के कुछ ही घंटों बाद वह शाम की फ्लाइट पकड़कर भारत भाग गया।

मामले के सामने आने के बाद अमेरिकी पुलिस ने जांच तेज कर दी है। हॉवर्ड काउंटी पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए यूनाइटेड स्टेट्स फेडरल लॉ एनफोर्समेंट के साथ समन्वय किया जा रहा है, ताकि उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि आरोपी के भारत पहुंचने की आशंका को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सहयोग लिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी किस शहर में छिपा हुआ है और उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत वापस अमेरिका लाया जा सके।

इस घटना ने अमेरिका में रह रहे भारतीय समुदाय के बीच भी चिंता बढ़ा दी है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि मामले में सभी कानूनी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें