रूसी तेल खरीद पर ट्रंप की भारत को चेतावनी, टैरिफ बढ़ाने का संकेत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को टैरिफ बढ़ाने की धमकी देकर अंतरराष्ट्रीय व्यापार और कूटनीति में हलचल मचा दी है। रूस से तेल खरीद को लेकर ट्रंप ने भारत के रुख पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यदि भारत ने रूसी तेल की खरीद जारी रखी, तो अमेरिका जल्द ही टैरिफ बढ़ा सकता है।

ट्रंप ने अपने बयान में कहा, “वे मुझे खुश करना चाहते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत अच्छे आदमी हैं, वह अच्छे इंसान हैं। उन्हें पता था कि मैं खुश नहीं था और मुझे खुश करना जरूरी था। अगर उन्होंने तेल खरीदना जारी रखा, तो हम जल्द ही टैरिफ बढ़ा सकते हैं।”

ट्रंप के इस बयान को भारत पर आर्थिक दबाव बनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। गौरतलब है कि भारत ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए रूस से तेल खरीद रहा है, जिसे लेकर अमेरिका पहले भी आपत्ति जता चुका है।

राजनीतिक और कूटनीतिक जानकारों का मानना है कि ट्रंप का यह बयान भारत-अमेरिका व्यापार संबंधों में तनाव बढ़ा सकता है। फिलहाल भारत सरकार की ओर से इस बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि नई दिल्ली अपने राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देते हुए संतुलित रुख अपनाएगी।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें