संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता गिरिडीह
बिहार के जमुई में दिल्ली–हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर बड़ा हादसा
जमुई (बिहार): दिल्ली–हावड़ा मुख्य रेल मार्ग पर शनिवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हो गया। सीमेंट से लदी मालगाड़ी के करीब 12 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिनमें से तीन डिब्बे बरुआ नदी के पुल से नीचे गिर गए। घटना के बाद अप और डाउन दोनों लाइनों पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, मालगाड़ी जब जमुई जिले के बरुआ नदी पुल के पास से गुजर रही थी, तभी अचानक झटका लगने से डिब्बे बेपटरी हो गए। हादसा रात के समय हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
हादसे की जानकारी मिलते ही भारतीय रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, आरपीएफ और तकनीकी टीमें मौके पर पहुंचीं। क्रेन और राहत उपकरणों की मदद से बहाली कार्य शुरू कर दिया गया है। नदी में गिरे डिब्बों को निकालने के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं, वहीं क्षतिग्रस्त पटरियों की मरम्मत भी जारी है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार, हादसे के कारणों की तकनीकी जांच की जा रही है। प्रारंभिक तौर पर ट्रैक या वैगन में तकनीकी खामी की आशंका जताई जा रही है। बहाली पूरी होने के बाद ही ट्रेनों का परिचालन बहाल किया जाएगा। यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों और विलंब के संबंध में सूचना दी जा रही है।
स्थिति अपडेट:
अप–डाउन दोनों लाइनें प्रभावित
बहाली कार्य युद्धस्तर पर जारी
यात्री ट्रेनों के समय में बदलाव/रद्दीकरण संभव
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की पुष्टि कर लें।









