बारापलासी के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया किशोर, मौके पर मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता नोनीहाट

दुमका–हंसडीहा मुख्य मार्ग पर जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारापलासी के समीप गुरुवार की सुबह एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी कार का टायर बदल रहे किशोर को कुचल दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अनूप यादव के रूप में हुई है। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे अनूप यादव अपने कुछ मित्रों के साथ कार से नोनीहाट मुख्य मार्ग होते हुए दुमका की ओर जा रहा था। बारापलासी से आगे बढ़ने पर अचानक कार का पिछला टायर पंचर हो गया। इसके बाद सभी ने कार को सड़क किनारे खड़ा किया और अनूप यादव स्वयं टायर बदलने लगा।

बताया गया कि टायर खोलने के दौरान जब केवल दो नट बचे थे, तभी उसी दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने अनूप यादव को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि अनूप यादव की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक सुबह के कोहरे का फायदा उठाते हुए ट्रक समेत मौके से फरार हो गया।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी मृतक के साथ मौजूद उसके मित्रों ने पूरी आपबीती बताई। सूचना मिलने के लगभग दो घंटे बाद जामा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका भेज दिया।


इधर, घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गए। आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे तक हंसडीहा–दुमका मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया और यातायात बहाल कराया।


पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है तथा फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि दोषी चालक को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है और लोग सड़क सुरक्षा व तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण की मांग कर रहे हैं।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें