रांची | संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
झारखंड सरकार की इस वर्ष की अंतिम कैबिनेट बैठक 23 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में राज्य हित से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर फैसला लिए जाने की संभावना है। इसे लेकर कैबिनेट सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है।
जारी पत्र के अनुसार, यह महत्वपूर्ण बैठक 23 दिसंबर को दोपहर 3 बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में शुरू होगी। बैठक में सरकार की ओर से तैयार किए गए विभिन्न प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी, जिनमें प्रशासनिक, विकासात्मक और जनहित से जुड़े निर्णय शामिल हो सकते हैं।
कई प्रस्ताव पहले से तैयार, फैसलों पर टिकी नजर
सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट की इस बैठक में कई अहम प्रस्ताव पहले से तैयार हैं, जिन पर चर्चा के बाद अंतिम मुहर लगाई जा सकती है। चूंकि यह वर्ष 2025 की आखिरी कैबिनेट बैठक है, ऐसे में सरकार की ओर से कुछ बड़े और दूरगामी फैसले लिए जाने की भी उम्मीद जताई जा रही है।
प्रोजेक्ट भवन में होगी अहम बैठक
कैबिनेट सचिवालय की ओर से स्पष्ट किया गया है कि बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग (समन्वय) द्वारा इस संबंध में विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गई है।









