संथाल हूल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित देशभक्ति फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीज़र मुंबई में भव्य कार्यक्रम के दौरान लॉन्च कर दिया गया। इस खास मौके पर अभिनेता सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और फिल्म के निर्देशक अनुराग सिंह मंच पर मौजूद रहे। टीज़र लॉन्च होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
कार्यक्रम के दौरान सनी देओल की मौजूदगी भावनात्मक रही, क्योंकि पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद यह उनका पहला सार्वजनिक प्रमोशनल अपीयरेंस था। इस अवसर पर सनी देओल ने कहा, “आवाज़ कहां तक जानी चाहिए?”—जिस पर मंच पर मौजूद लोगों ने एक स्वर में जवाब दिया, “लाहौर तक!”। इस संवाद ने कार्यक्रम में मौजूद दर्शकों और प्रशंसकों में जोश भर दिया।
निर्देशक अनुराग सिंह ने बताया कि ‘बॉर्डर 2’ केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि देश के जवानों के साहस, बलिदान और जज़्बे को सलाम है। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी आधुनिक दौर के युद्ध और सैनिकों की चुनौतियों को दर्शाएगी, लेकिन इसकी आत्मा वही देशभक्ति होगी, जिसने पहली ‘बॉर्डर’ को अमर बना दिया।
टीज़र में दमदार बैकग्राउंड म्यूज़िक, युद्ध के दृश्य और संवादों ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है। वरुण धवन और अहान शेट्टी की मौजूदगी से फिल्म को नई पीढ़ी का आकर्षण भी मिलने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि ‘बॉर्डर’ (1997) भारतीय सिनेमा की सबसे यादगार देशभक्ति फिल्मों में शामिल रही है। ऐसे में ‘बॉर्डर 2’ से दर्शकों की उम्मीदें काफी ऊंची हैं। टीज़र लॉन्च के साथ ही यह साफ हो गया है कि फिल्म देशभक्ति, भावनाओं और भव्य प्रस्तुति का एक बड़ा सिनेमाई अनुभव देने वाली है।









