संथाल हूल एक्सप्रेस डिजिटल डेस्क
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घने कोहरे का सीधा असर हवाई यातायात पर देखने को मिला। कम दृश्यता (लो विजिबिलिटी) के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आज कुल 126 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे हजारों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घने कोहरे के चलते रनवे पर दृश्यता बेहद कम हो गई, जिससे फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित हुआ। इस कारण दिल्ली आने वाली 77 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि दिल्ली से जाने वाली 49 उड़ानें भी निरस्त कर दी गईं। कई अन्य उड़ानों में लंबी देरी की खबर है, जिससे एयरपोर्ट पर यात्रियों की भीड़ बढ़ गई।
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक, कम दृश्यता की स्थिति में केवल कैटेगरी-III तकनीक से लैस विमानों को ही संचालन की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि लगातार बने कोहरे के कारण सुरक्षा को देखते हुए कई उड़ानों को रद्द करने का निर्णय लिया गया। एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस की जानकारी मोबाइल संदेश और ईमेल के माध्यम से दी जा रही है।
फ्लाइट रद्द होने और देरी के चलते यात्रियों को एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा। कई यात्रियों ने वैकल्पिक उड़ानों और टिकट रिफंड को लेकर असुविधा की शिकायत की। एयरलाइंस ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट आने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की पुष्टि अवश्य कर लें।
मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा बने रहने की संभावना जताई है। ऐसे में हवाई, रेल और सड़क यातायात पर भी असर पड़ने की आशंका है। प्रशासन और एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की अपील की है।









