जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की शंका का किया समाधान
संवाददाता
जामताड़ा : 12 दिसंबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी जामताड़ा रवि आनंद की अध्यक्षता में जिले के मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों संग बैठक आहुत किया गया। बैठक के क्रम में उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्यक्रम संभावित है। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के द्वारा आगामी मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की तैयारी और संशोधन प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ाने तथा इसकी विश्वसनीयता में सुधार लाने के लिए सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने का अपील किया। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति की प्रणाली वर्ष 2008 में प्रारम्भ की गई है, जिसके तदोनुसार बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के द्वारा की जानी है। इसके अलावा बताया कि मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल के द्वारा एक बार नियुक्त किए गए बी०एल०ए० तब तक बी०एल०ए० के रूप में कार्य करते रहेंगे, जब तक कि उनकी नियुक्ति संबंधित राजनैतिक दल द्वारा निष्प्रभावी न कर दी जाय। वहीं उपस्थित सभी प्रतिनिधियों को अवगत कराया कि राजनीतिक दलों की ओर से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत आयोग ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के बी०एल०ए० को इस शर्त के अधीन बल्क में आवेदन दायर करने की अनुमति दी गई कि एक बी०एल०ए० एक समय/कार्य दिवस में बी०एल०ओ० को 10 से अधिक फार्म प्रस्तुत नहीं करेंगे। यदि बी०एल०ए० दावे एवं आपत्तियों को दायर करने की समर्पण अवधि के दौरान 30 से अधिक आवेदन फार्म प्रस्तुत करें तो इस स्थिति में उनके द्वारा समर्पित आवेदन फार्मों के विवरणों का उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से सत्यापन कर लिया गया है तथा इस बात के प्रति संतुष्ट है कि वे सही है प्रमाणित करेंगे। बैठक के दौरान उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को बताया कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण तथा मतदाता सूची अद्यतनीकरण के दौरान बी०एल०ओ० को आवश्यक सहयोग हेतु मतदान केन्द्रवार नियुक्त बीएलए की सहभागिता से स्वच्छ, शुद्ध एवं त्रुटि रहित मतदाता सूची का निर्माण किया जा सकता है। ऐसे में यह आवश्यक है कि ऐसे व्यक्ति को बीएलए नियुक्त करें, जिन्हें उस बूथ के बारे में पूरी जानकारी के साथ एसआईआर की भी जानकारी हो। वहीं इस दौरान एसआईआर कार्य से जुड़े कई बिंदुओं पर उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के शंका का समाधान किया। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा अंतिम एसआईआर वर्ष 2003 के मतदाता सूची, बीएलए 2 प्रपत्र एवं बीएलओ की सूची संपर्क विवरण उपलब्ध कराने की मांग की गई, जिस पर उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देश दिया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।









