पीड़िता के अनुसार लुटेरों ने वारदात से पूर्व की रात की थी रेकी
संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता
मसलिया : मसलिया थाना क्षेत्र के खुटोजोरी पंचायत के बाराटोल गांव में बीते बुधवार की देर रात हथियारबंद लुटेरों ने पुलिस की वर्दी पहनकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। गृहस्वामी निजामुद्दीन अंसारी के घर पर लगभग रात 11:30 बजे नौ संख्या में पुलिस की वर्दी में पहुंचे लुटेरों ने खुद को मसलिया पुलिस बता कर दरवाजा खुलवाया। जैसे ही परिवार ने दरवाजा खोला, अपराधियों ने हथियार तान कर सभी को कब्जे में ले लिया और मोबाइल फोन छीन लिया और दो घरों में लगे ताला तोड़ कर व अन्य तीन घर सहित कुल 5 घरों में करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बनाकर लूटपाट किया गया है। जिस समय घटना का अंजाम दिया गया उस समय गृहस्वामी निजामुद्दीन अंसारी, उनकी पत्नी सबीरण बीबी,बेटा रियाज अंसारी, बेटी तमिना खातून, पोती निशा खातून, पोता नूर मोहम्मद सहित कुल छः सदस्य घर मे मौजूद थे। रियाज अंसारी के मुताबिक लुटेरे सिक्सर, देसी कट्टा और लोहे की छड़ से लैस होकर आए थे। सभी अपराधी चारपहिया वाहन से आए थे और घर के पीछे के रास्ते से अंदर घुसे। घर में लगे दो ताले तोड़कर अपराधियों ने पूरे परिवार को बंधक बना कर कीमती सामान की खोजबीन शुरू कर दी। मिट्टी के अंदर पैसे छिपाए जाने के शक में दो घरों में खुदाई भी की गई। अपराधियों ने पांच घरों में रखे चांदी के चार जोड़ा कंगन, सिकरी चार जोड़ा, बच्चों के तीन जोड़ा पायल, सोना की तीन जोड़ा नथिया और 2 लाख 65 हजार रुपए नकद लूट लिए। यह नकद रकम तमिना खातून के तलाक के बाद मिले मेहर के पैसे था जिसको लुटेरों ने लेकर फरार हो गया। घटना के बाद सभी परिवार के सदस्य भय और आतंक में पूरी रात बिताई। वारदात के बाद अपराधी रात लगभग 1 बजे मुर्गीमोड़ की तरफ फरार हो गए।जिसके बाद परिजनों ने आस पड़ोस के ग्रामीणों व जिला झामुमो उपाध्यक्ष सह केंद्रीय समिति सदस्य क़दीर रज़ा को घटना के बारे में जानकारी दिया।तत्पश्चात उक्त घटना की सूचना मसलिया पुलिस को दिया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश रंजन दलबल के साथ के साथ घटनास्थल पहुंच कर तमाम बिंदुओं से जांच पड़ताल व अनुसंधान में जुट गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश रंजन से बात करने पर उन्होंने जानकारी देते हुए कहा की जांच में सहयोग हेतु पालाजोरी और सारठ पुलिस को सूचित की गई है। साथ ही तकनीकी सहायता और स्थानीय लोगों से मदद से आगे की कार्रवाई की जाएगी और अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।









