नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सशस्त्र सेनाओं के ध्वज दिवस के अवसर पर देश की सेना के जवानों की वीरता, अनुशासन और समर्पण को सलाम किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जारी एक भावुक संदेश में, उन्होंने राष्ट्र की रक्षा में सैनिकों के योगदान की सराहना करते हुए नागरिकों से सशस्त्र सेनाओं के ध्वज दिवस कोष में उदारतापूर्वक योगदान देने का आह्वान किया।

पीएम मोदी ने लिखा, “सशस्त्र सेनाओं के ध्वज दिवस पर, हम उन बहादुर पुरुषों और महिलाओं के प्रति अपनी गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं जो राष्ट्र की रक्षा अटल साहस के साथ करते हैं। उनका समर्पण कर्तव्य, अनुशासन और राष्ट्र के प्रति भक्ति का शक्तिशाली उदाहरण है।”
प्रधानमंत्री के इस पोस्ट के साथ सेना के जवानों की ड्यूटी और परेड की तस्वीरें भी साझा की गईं। इस संदेश को सोशल मीडिया पर व्यापक सराहना मिली और कई उपयोगकर्ताओं ने सैनिकों के प्रति सम्मान व आभार जताया।
सशस्त्र सेनाओं का ध्वज दिवस प्रतिवर्ष 7 दिसंबर को मनाया जाता है। इसका प्राथमिक उद्देश्य देश के सैन्य कर्मियों के कल्याण के लिए धन संग्रह करना है। इस दिन की शुरुआत वर्ष 1949 में हुई थी।









