संथाल हुल एक्सप्रेस डेस्क
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला आज विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। दोनों टीमें इस समय 1–1 की बराबरी पर हैं, ऐसे में यह मैच विजेता का फैसला करेगा और जो टीम जीत हासिल करेगी, वह श्रृंखला पर 2–1 से कब्ज़ा कर लेगी।
भारतीय समय अनुसार मुकाबला दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले कराया जाएगा। यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव प्रसारित किया जाएगा। वहीं, ऑनलाइन दर्शक जियो सिनेमा और डिज़्नी-हॉटस्टार ऐप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकेंगे।
फैंस की निगाहें टीम इंडिया की रणनीति, बल्लेबाजी क्रम और गेंदबाजों के प्रदर्शन पर टिकी होंगी, क्योंकि यह मुकाबला सीरीज का फैसला तय करने वाला है। दोनों टीमों के बीच आज रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद है।









