ब्रिस्बेन। एशेज टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ जो रूट ने इतिहास रच दिया है। रूट ने 13 साल के लंबे इंतज़ार के बाद ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर अपना पहला शतक जड़ते हुए न केवल टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि अपने करियर में एक और बड़ी उपलब्धि जोड़ ली। गाबा में खेलते हुए उन्होंने टेस्ट करियर का 40वां शतक पूरा किया।
रूट ने वर्ष 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। इसके बाद से वह 7 अलग-अलग देशों में शतक लगा चुके हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में उनका सर्वोच्च स्कोर अब तक 89 रन ही रहा था। इस पारी ने न केवल उस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया, बल्कि उन्हें इंग्लैंड के चंद महान बल्लेबाज़ों की श्रेणी में और मज़बूती से स्थापित कर दिया।
रूट से पहले इंग्लैंड के एंड्रयू स्ट्रॉस, इयान बोथम सहित कुल सात खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शतक जड़ चुके हैं। रूट की ये उपलब्धि एशेज सीरीज की रोमांचक प्रतिस्पर्धा को और तीव्र बनाती है तथा इंग्लैंड को मनोवैज्ञानिक बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभा सकती है।









