राहुल गांधी के बयान पर संग्राम, प्रियंका गांधी आईं समर्थन में |संथाल हुल एक्सप्रेस डेस्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के समर्थन में एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी के बयान को लेकर शुरू हुए राजनीतिक विवाद के बीच उन्होंने भाजपा की प्रतिक्रिया पर सवाल खड़े किए और कहा कि आखिर राहुल गांधी से मिलने देने में दिक्कत क्यों हो रही है?

प्रियंका गांधी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक गंभीर आरोप लगाया है कि सरकार ने उन्हें रूस के राष्ट्रपति से मिलने नहीं दिया, जबकि यह उनके पद और विपक्ष के प्रति सम्मान से जुड़ा मुद्दा है। प्रियंका का कहना है कि यह कदम विपक्ष का ‘असम्मान’ है और इसपर सरकार को स्पष्ट जवाब देना चाहिए।

वहीं भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी द्वारा उठाया गया मुद्दा पूरी तरह से ‘विजिटिंग डेलिगेशन’ यानी मेहमान प्रतिनिधिमंडल के प्रोटोकॉल पर निर्भर करता है और इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं होती। बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप के बीच संसद से लेकर सियासी गलियारों तक माहौल गर्म है।

Leave a Comment

और पढ़ें