संबित पात्रा का तीखा वार– “राहुल गांधी का बयान केवल गलत नहीं, भारत की छवि को भी करता है क्षतिग्रस्त” संथाल हुल एक्सप्रेस डेस्क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हालिया बयान पर राजनीति गरमा गई है। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार को राहुल गांधी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि विपक्षी नेता का वक्तव्य न केवल तथ्यात्मक रूप से गलत है बल्कि यह भारत की वैश्विक छवि को नुकसान पहुँचाने वाला भी है। पत्रकारों से बातचीत में पात्रा ने कहा— “मेरे लिए यह केवल विवाद का विषय नहीं, बल्कि देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा मुद्दा है। राहुल गांधी ने जो कहा, वह गलत ही नहीं बल्कि भारत की साख को भी कमजोर करता है।”

राहुल गांधी ने दावा किया था कि भारत सरकार विदेशी मेहमानों को विपक्ष से मिलने से रोकती है और इसमें असुरक्षा की भावना झलकती है। इस कथन पर प्रतिक्रिया देते हुए संबित पात्रा ने कहा कि आज भारत दुनिया की मजबूत अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है, ऐसे में राष्ट्र के प्रति असुरक्षा का प्रश्न ही नहीं उठता। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश अंतरराष्ट्रीय मंचों पर प्रभावशाली भूमिका निभा रहा है और ऐसे समय में इस प्रकार के बयान देश की छवि को धूमिल करते हैं।

घटना के बाद सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चा तेज़ हो गई है। जहां बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के बयान को गैरजिम्मेदाराना बताया, वहीं विपक्षी खेमे से सरकार पर सवाल उठाने की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। फिलहाल यह स्पष्ट है कि यह बयानबाज़ी आने वाले दिनों में संसद और सियासत, दोनों में हलचल पैदा कर सकती है।

Leave a Comment

और पढ़ें