रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) आज विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक करने जा रहा है। बैठक शाम साढ़े चार बजे एटीआई भवन में आयोजित होगी, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे।
दिल्ली दौरे से लौटे सीएम सोरेन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 28 नवंबर को दिल्ली गए थे और बुधवार को रांची लौट आए। उनकी वापसी के साथ ही सत्ता पक्ष ने शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति तैयार करने की प्रक्रियाओं को तेज कर दिया है।
5 दिसंबर से शुरू होगा सत्र
गौरतलब है कि पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र 5 दिसंबर से शुरू हो रहा है। इसे देखते हुए सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष दोनों ही अपने-अपने मुद्दों और रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।
जनहित के मुद्दों पर केंद्रित रहेगी सरकार
सरकार का प्रयास रहेगा कि सदन में जनहित के अधिकतम विषयों पर सार्थक चर्चा हो और अनावश्यक हंग









