संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क।
नई दिल्ली। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की राज्यसभा सांसद महुआ मांझी ने संसद के शीतकालीन सत्र में जारी गतिरोध के लिए सत्ता पक्ष को ज़िम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार विपक्ष पर सदन न चलने देने का आरोप लगाती है, जबकि असलियत यह है कि सत्ता पक्ष ही चर्चा से बचता है और लगातार बहाने बनाकर समय बर्बाद करता है।
“हम मुद्दों के साथ आते हैं, लेकिन सरकार टालमटोल करती है” — महुआ मांझी
मीडिया से बातचीत में महुआ मांझी ने कहा कि विपक्ष हमेशा अपनी स्पष्ट एजेंडा लेकर सदन में आता है और विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की मांग करता है।
उन्होंने कहा—
“हर बार हम मुद्दे लेकर आते हैं और सत्ता पक्ष से अनुरोध करते हैं कि चर्चा कराई जाए, लेकिन सरकार बहाने बनाती रहती है। बाद में वे चर्चा के लिए तैयार होते हैं, लेकिन तब तक दिन का अधिकांश समय बर्बाद हो जाता है।”
विपक्ष को बदनाम करने की कोशिश—महुआ मांझी
सांसद ने कहा कि सरकार आम जनता के बीच ऐसी छवि बनाना चाहती है कि विपक्ष सदन नहीं चलने देता, जबकि वास्तविकता उलट है।
उन्होंने कहा कि जनता चाहती है कि सदन में मुद्दों पर खुलकर बहस हो, लेकिन सरकार गंभीर चर्चाओं से बचने की प्रवृत्ति अपना रही है।
जनता चाहती है चर्चा, सरकार दिखा रही उदासीनता
महुआ मांझी के अनुसार, महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों—जैसे रोजगार, महंगाई, महिला सुरक्षा और राज्य से जुड़े सवालों—पर चर्चा से बचना लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करता है। उन्होंने कहा कि सरकार को विपक्ष की मांगों पर ईमानदारी से विचार करना चाहिए।









