हेमंत सोरेन के बीजेपी से हाथ मिलाने की चर्चाओं को झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सरासर अफवाह बताते हुए साफ शब्दों में खारिज कर दिया है। JMM के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने एक्स पर तीखे तंज के साथ लिखा— हाथी घोड़े तोप तलवारें, फौज भी तेरी सारी है… जंजीरों में जकड़ा राजा मेरा, फिर भी सब पर भारी है।”
इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि घाटशिला उपचुनाव की हार के बाद पार्टी “सरेंडर मोड” में आ गई है और अब रोज़ नए-नए शिगूफे छोड़कर माहौल बनाने की नाकाम कोशिश कर रही है। JMM के आधिकारिक एक्स अकाउंट से भी शाम 6 बजे साफ संदेश दिया गया—
झारखंड झुकेगा नहीं।
बीते दिनों दिल्ली में हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन की कथित मुलाकात को लेकर कई तरह की चर्चाएँ चलीं, लेकिन JMM के इस स्टैंड के बाद तस्वीर लगभग साफ हो चुकी है l









