कोयम्बटूर में महिला की हत्या, आरोपी ने सोशल मीडिया पर डाला फोटो—मामला गंभीर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क।

तमिलनाडु के कोयम्बटूर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी ने महिला के शव के साथ फोटो लिया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। पुलिस ने इस मामले को अत्यंत गंभीर मानते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार महिला कुछ समय से अलग रह रही थी और एक हॉस्टल में ठहरी हुई थी। आरोप है कि आरोपी वहां पहुंचा और विवाद के दौरान वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार होने की कोशिश में था, लेकिन स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और हत्या की वजह का पता लगाने के लिए दोनों पक्षों के परिवारों से पूछताछ की जा रही है। यह घटना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें