सरकारी स्कूलों व पंचायत भवनों में हो रही चोरी का पर्दाफाश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

6 आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में सामान बरामद

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

गोड्डा : जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के सरकारी स्कूलों और पंचायत भवनों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया और अज्ञात अपराधियों की गिरफ्तारी तथा चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के निर्देश दिए। तकनीकी शाखा और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर पुलिस को सूचना मिली कि महागामा थाना क्षेत्र के दियाजोरी गांव में कुछ अपराधी चोरी का सामान छिपाकर रखे हुए हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर महागामा, मुफस्सिल, बलबड्डा, मेहरमा तथा पथरगामा थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर अलग-अलग छापेमारी दल तैयार किए गए। इसके बाद महागामा थाना क्षेत्र के दियाजोरी गांव में सिकंदर अंसारी और शौकत अंसारी के घरों में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान स्कूलों और पंचायत भवनों से चोरी किए गए कई सरकारी सामानों के साथ सिकंदर अंसारी के घर से एक अवैध देसी कट्टा और गोली भी बरामद की गई। गिरफ्तार सिकंदर अंसारी और शौकत अंसारी के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में संलिप्त चार अन्य आरोपियों में अशफाक अंसारी, एनामूल अंसारी, बिनय कुमार जायसवाल, गोपाल यादव को भी गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर मेहरमा थाना क्षेत्र से भी कई मामलों में चोरी किए गए सरकारी सामान बरामद किए गए। वहीं जप्त सामनों में एक अवैध देशी कट्टा, 08 एमएम का गोली मिसफायर 3 पीस, एचपी कंपनी का टैब 03 पीस, एसर कंपनी का थीन क्लाइड-09 पीस, एसर कंपनी का की बोर्ड 11 पीस, एसर कंपनी का माउस 10 पिस, ज़ेब्रोनिक्स कंपनी का हेडफोन- 01 पीस, नेटवर्किंग वाइर-10 पिस, एडॉप्टर-09 पीस, ग्रे कलर प्रिंटर केबल- 01 पिस, चार फीट का लोहे का सबल- 01 पिस, तीन फीट का लोहे का सबल 01 पिस,आरी ब्लेड- 01 पिस, एक मारुति कार,एक स्कॉर्पियो, विभिन्न कंपनी का बैटरी 05 पीस, विभिन्न कंपनी का इन्वार्टर 02 पिस, विभिन्न कंपनी का प्रिंटर 04 पिस, एलईडी टीवी-01 पीस, बायोमिट्रिक थंब मशीन 01 पिस, सीपीयू-01 पिस, मोटर स्टार्टर सीआरआई कंपनी का- 01 पीस बरामद किए गए। वहीं छापामारी दल में पु०अ०नि० पंकज कुमार सिंह, थाना प्रभारी, बलबड्‌डा थाना, पु०अ०नि० मनोज कुमार पाल, थाना प्रभारी, महागामा थाना, पु०अ०नि० सौरभ कुमार ठाकुर, थाना प्रभारी, मेहरमा थाना, पु०अ०नि० शिवदयाल सिंह, थाना प्रभारी, पथरगामा थाना, पु०अ०नि० आनंद कुमार साहा, थाना प्रभारी, गोड्डा मुफस्सिल थाना, पु०अ०नि० योगेश कुमार, थाना प्रभारी, राजाभीठा थाना, पु०अ०नि० रोमा कुमारी, महागामा थाना, पु०अ०नि० राज गुप्ता, महागामा थाना, पु०अ०नि० राजेश रंजन, मुफस्सिल थाना, पु०अ०नि० विकास कुमार गुप्ता मुफस्सिल थाना, पु०अ०नि० पंकज कुमार, पथरगामा थाना, स०अ०नि० खालिद अहमद खान, महागामा थाना, स०अ०नि० सीताराम महतो, मुफस्सिल थाना, स०अ०नि० ज्योति तिवारी, पथरगामा थाना, स०अ०नि० नारद कुमार, पथरगामा थाना, तकनिकी शाखा टीम गोड्डा व बलबड्‌डा, महागामा, मेहरमा, पथरगामा एवं मुफस्सिल थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। पुलिस का कहना है कि अपराध स्वीकारोक्ति और आगे की जांच में प्राप्त तथ्यों के आधार पर विधिसम्मत कार्रवाई जारी रहेगी। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें