ध्वस्त किए जाएंगे जिले के 55 जर्जर विद्यालय भवन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नियमानुसार प्रक्रिया प्रारंभ करने का दिया गया निर्देश

संथाल हूल एक्सप्रेस संवाददाता

दुमका : उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रोजेक्ट DEEP (Dumka Education Empowerment Program) के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि प्रोजेक्ट DEEP के तहत जिले के कुल 91 हाई स्कूल एवं +2 विद्यालयों में आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर विकास कार्य किए जाने प्रस्तावित हैं। इस क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सभी कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले के 55 जर्जर विद्यालय भवनों को नियमानुसार ध्वस्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी विद्यालयों में बेंच-डेस्क की आवश्यकता का आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करते हुए उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि जो विद्यालय सड़क किनारे स्थित हैं, उनकी सुरक्षा को देखते हुए चहारदीवारी निर्माण हेतु प्राकलन तैयार किया जाए। इसके अलावा अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भी प्राकलन तैयार करने का निर्देश दिया। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक अभियंता तथा कनीय अभियंता उपस्थित रहे।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें