हेमंत सरकार के छह वर्ष के कार्यकाल पर आजसू ने उठाया सवाल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

छह वर्ष के शासन में युवाओं को केवल प्रतीक्षा, लटकन और बहाने मिले :आदर्श लक्ष्य

देवघर : आजसू पार्टी देवघर जिला अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य ने देवघर प्रखंड एवं मोहनपुर प्रखंड कमेटी के पदाधिकारियों के साथ हुई एक बैठक के दौरान हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली महागठबंधन सरकार के छह वर्षीय कार्यकाल पर गम्भीर प्रश्न उठाते हुए कहा कि सरकार ने युवाओं को केवल आश्वासन और खोखले वादों के अलावा कुछ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि पूरे कार्यकाल में रोजगार, नियुक्ति और कैडर निर्माण जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सरकार की नाकामी साफ दिखाई देती है। आदर्श लक्ष्य ने कहा कि झारखंड के लाखों युवा वर्षों से नियुक्तियों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, परंतु सरकार ने न तो प्रक्रियाओं को समय पर पूरा कराया और न ही नई भर्तियों के लिए ठोस पहल की। उन्होंने यह भी कहा कि पात्रता रखने वाले, पढ़ाई पूरी कर चुके और आयु सीमा के मुहाने पर खड़े युवाओं के भविष्य को इस सरकार ने अनिश्चितता में धकेल दिया है। उन्होंने जिन विभागों और पदों पर भर्ती का संकट बताया, वे निम्न प्रकार हैं – JTET, JSSC CGL, उत्पाद सिपाही, Forest Guard, हाईस्कूल शिक्षक, दारोगा (SI), BEO, असिस्टेंट प्रोफेसर, भाषा शिक्षक, पंचायत सचिव, रेवेन्यू ऑफिसर, अमीन, एक्साइज इंस्पेक्टर इन सभी पदों पर या तो कई वर्षों से प्रक्रिया अधर में लटकी हुई है या आज तक भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ भी नहीं हुई है। आदर्श लक्ष्य ने कहा लिस्ट बहुत लंबी है साहेब, आपके छह साल के शासन में युवाओं को केवल प्रतीक्षा, लटकन और बहाने मिले। कई नियुक्तियों में नोटिफिकेशन नहीं आया, कई में परीक्षा नहीं हुई और कई परिणाम आज तक घोषित नहीं किए गए। यह युवाओं के भविष्य के साथ बड़ा अन्याय है। उन्होंने आगे कहा कि वर्तमान सरकार ने विकास के नाम पर केवल घोषणाएँ की हैं, जबकि वास्तविक धरातल पर न तो रोजगार सृजन हुआ और न ही शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक ढाँचे में सुधार। आजसू जिला अध्यक्ष ने राज्य के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि ऐसी नीतियों और गैर-जिम्मेदार शासन के खिलाफ आवाज बुलंद की जाए। आजसू पार्टी लगातार बेरोजगारों के मुद्दे उठाती रही है और आगे भी हर स्तर पर युवाओं के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि आजसू पार्टी रोजगार, शिक्षा और पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया को लेकर प्रतिबद्ध है और झारखंड के युवाओं के लिए सम्मानजनक अवसर उपलब्ध कराना पार्टी की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Bishwjit Tiwari
Author: Bishwjit Tiwari

Leave a Comment

और पढ़ें