हॉन्गकॉन्ग में भीषण आग, 36 लोगों की मौत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क

हॉन्गकॉन्ग के ताइ पो जिले में एक विशाल आवासीय कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग ने भयावह रूप ले लिया। चंद मिनटों में ही आग ने करीब 35 मंजिला 8 इमारतों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि लगभग 700 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

अधिकारियों ने इस आग को लेवल-5 घोषित किया है, जो चीन में सबसे गंभीर श्रेणी मानी जाती है। बताया जा रहा है कि जिस परिसर में आग लगी, वहां करीब 2000 फ्लैट्स हैं और लगभग 4000 लोग रहते हैं। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन राहत एवं बचाव कार्य तेज कर दिया गया है।

दमकल विभाग की कई इकाइयाँ और बचाव दल मौके पर जुटे हैं। ऊँची इमारतों के कारण आग पर काबू पाना बेहद कठिन साबित हो रहा है। प्रशासन ने आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया है।

यह हादसा हॉन्गकॉन्ग में भवन सुरक्षा और आपदा प्रबंधन व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े करता है। जांच जारी है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें