संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
अमेरिका में व्हाइट हाउस के पास हुई फायरिंग की एक बड़ी घटना में दो नेशनल गार्ड्स की मौत हो गई। यह वारदात सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चुनौती बनकर सामने आई है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार यह आतंकी हमला बताया जा रहा है, जिसे अफगान मूल के एक नागरिक रहमानुल्लाह ने अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी को मौके से ही हिरासत में ले लिया है।
घटना के तुरंत बाद व्हाइट हाउस और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई। मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात किए गए और एरिया को पूरी तरह सील कर दिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए FBI ने टेरर एंगल से जांच शुरू कर दी है और अन्य संभावित सुरागों की भी छानबीन की जा रही है।
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि इस कायराना वारदात को अंजाम देने वाले को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा एजेंसियां पूरे मामले को बेहद गंभीरता से लेकर कार्रवाई कर रही हैं।
अमेरिका में सरकारी प्रतिष्ठानों के पास हुई इस वारदात ने सुरक्षा इंतजामों को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से घटना की तहकीकात कर रही हैं।









