संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
राजधानी दिल्ली का बढ़ता प्रदूषण लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल रहा है। प्रदूषण की स्थिति इतनी खराब है कि शीर्ष न्यायालय के प्रमुख न्यायाधीश भी इससे अछूते नहीं रहे। उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम मात्र एक घंटे टहलने के बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बेहद चिंताजनक है और इसके लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।
सुनवाई के दौरान एक वकील ने भी खराब स्वास्थ्य की वजह से समय देने की मांग की। इस पर न्यायाधीश ने कहा कि यह दिल्ली के मौसम और प्रदूषण की वजह से हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति ऐसी हो चुकी है कि बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को लेकर पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी है, लेकिन अब यह स्वास्थ्य के लिए बड़े खतरे का रूप लेने लगा है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर जल्द कोई प्रभावी उपाय नहीं किए गए तो यह जनस्वास्थ्य के लिए गंभीर चुनौती बन सकता है।
समाप्त









