भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की वनडे रैंकिंग में शीर्ष पायदान पर पहुंच गए हैं। न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ डैरिल मिशेल को पीछे छोड़ते हुए रोहित ने विश्व का नंबर-1 बल्लेबाज़ बनने का गौरव हासिल किया। इससे पहले भी रोहित ने इसी साल 29 अक्टूबर को वनडे रैंकिंग में पहला स्थान पाया था।
38 साल और 182 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर रोहित ने एक बार फिर दिखाया कि उम्र सिर्फ एक आंकड़ा है। इससे पहले भी वे वनडे प्रारूप में सबसे उम्रदराज नंबर-1 बल्लेबाज़ बनने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। क्रिकेट जगत और फैंस के बीच रोहित की इस कामयाबी को लेकर खुशी का माहौल है।









