सोशल मीडिया पर एक टी-शर्ट की तस्वीर वायरल होने के बाद राजनीतिक बहस तेज हो गई है। तस्वीर में एक शख्स काले रंग की टी-शर्ट पहने दिखाई दे रहा है, जिस पर एक कुत्ते की आकृति और ‘RSS’ जैसे दिखते अक्षर छपे हुए हैं। टी-शर्ट की इस डिजाइन को लेकर कई राजनीतिक दलों ने आपत्ति जताई है।
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी और शिवसेना के कुछ नेताओं का आरोप है कि टी-शर्ट के जरिए एसोसिएशन विशेष का मज़ाक उड़ाने की कोशिश की गई है। दोनों दलों ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाली गतिविधियों को बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।
सोशल मीडिया पर मामले को लेकर बहस जारी है। कई यूजर्स इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का मामला बता रहे हैं, तो कुछ लोग इसे जानबूझकर किया गया विवाद कह रहे हैं। फिलहाल इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज होने की जानकारी नहीं है, लेकिन खबर है कि विवाद और बढ़ सकता है।









