संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने अपने नाम से भेजे जा रहे फेक मैसेजों को लेकर अपने प्रशंसकों और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया कि 8111067586 नंबर वाले एक फर्जी WhatsApp अकाउंट से लोगों को भ्रामक संदेश भेजे जा रहे हैं, जो उनकी पहचान का दुरुपयोग कर रहा है।
रकुल ने फैंस को चेतावनी देते हुए ऐसे किसी भी मैसेज पर भरोसा न करने और संबंधित नंबर को तुरंत ब्लॉक करने की अपील की। उन्होंने अपने नाम से भेजे गए फेक मैसेजों के स्क्रीनशॉट भी साझा किए, जिनमें उनकी फोटो को DP के रूप में इस्तेमाल किया गया था और बायो में उनकी फिल्मों का उल्लेख किया गया था—ताकि लोग इसे असली अकाउंट समझ बैठें।
एक्ट्रेस ने बताया कि यह फर्जी अकाउंट लोगों को भ्रमित करने और संभावित धोखाधड़ी की कोशिश में सक्रिय है। उन्होंने सभी से सतर्क रहने और ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करने की अपील की है।









