ममता बनर्जी का बड़ा बयान: “मुझे छुओगे तो पूरे देश में BJP की नींव हिला दूंगी”

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बोंगांव के चंदपाड़ा में SIR के खिलाफ एक जोरदार विरोध मार्च निकालते हुए भाजपा और चुनाव आयोग पर निशाना साधा। जनसभा को संबोधित करते हुए ममता ने SIR को “अराजक” और “धमकी भरा” बताया।

उन्होंने कहा कि अगर भाजपा बंगाल में उन्हें नुकसान पहुँचाने की कोशिश करती है, तो वह पूरे देश में भाजपा की जड़ों को हिला देंगी। ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब यह एक निष्पक्ष संस्था नहीं रही, बल्कि भाजपा का “कमीशन” बनकर काम कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर SIR को 2-3 साल तक लागू किया गया, तो उनकी पार्टी हर संभव समर्थन देगी, लेकिन किसी भी राजनीतिक दबाव या डराने-धमकाने की कोशिश का वे कड़ा मुकाबला करेंगी।

उनके इस बयान के बाद बंगाल की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और भाजपा-ममता टकराव एक बार फिर सुर्खियों में है।

Leave a Comment

और पढ़ें