दिल्ली में मौजूद शेख हसीना की वापसी को लेकर बांग्लादेश सक्रिय, ब्रिटेन के नामी वकील किए हायर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

नई दिल्ली, 24 नवम्बर 2025
भारत में मौजूद बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की वापसी को लेकर ढाका सरकार ने कानूनी मोर्चे पर सक्रिय कदम उठाए हैं। रिपोर्टों के अनुसार, बांग्लादेश सरकार ने शेख हसीना को भारत से वापस ले जाने की प्रक्रिया को तेज करने के लिए ब्रिटेन के दो प्रसिद्ध वकीलों को हायर किया है। इससे स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि आने वाले दिनों में मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और गंभीर हो सकता है।

सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश की वर्तमान शासन व्यवस्था, जिसे “यूनुस सरकार” कहा जा रहा है, द्वारा भारत को भेजे गए तीन पत्रों का अब तक कोई जवाब नहीं मिला है। इसी आधार पर बांग्लादेश ने कानूनी कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए दो प्रमुख ब्रिटिश वकीलों—टोबी कैडमैन और अनास्तास्या मेदवेक्काया—को नियुक्त किया है।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि यदि भारत की ओर से शेख हसीना को वापस सौंपने पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो मामला अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (International Court) तक ले जाया जाएगा। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि शेख हसीना की वापसी के संबंध में कोई भी अनिश्चितता दोनों देशों के कूटनीतिक संबंधों को प्रभावित कर सकती है।

दिल्ली में मौजूद शेख हसीना की स्थिति को लेकर भी कई तरह की चर्चाएँ जारी हैं। सूत्रों का कहना है कि सुरक्षा व राजनीतिक परिस्थितियों के आकलन के बाद ही भारत की ओर से कोई निर्णय लिया जा सकता है।

बांग्लादेश की ओर से किए गए इस कदम के बाद दक्षिण एशिया में कूटनीतिक हलचल तेज होने की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह मामला न सिर्फ भारत–बांग्लादेश संबंधों, बल्कि क्षेत्रीय राजनीतिक संतुलन पर भी असर डाल सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें