संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
नई दिल्ली, 24 नवम्बर 2025
दिसंबर माह बैंकिंग सेवाओं के लिहाज से भारी रहने वाला है, क्योंकि पूरे महीने में कुल 18 दिन बैंक बंद रहेंगे। इनमें नियमित रविवार, दूसरे-चौथे शनिवार के साथ-साथ विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले क्षेत्रीय त्योहारों और विशेष अवकाश भी शामिल हैं। बैंकिंग कार्यों पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए ग्राहकों से अग्रिम तैयारी करने की अपील की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिसंबर माह में बैंक 7, 14, 21 और 28 दिसंबर (रविवार) को बंद रहेंगे। इसके अलावा 13 और 27 दिसंबर (दूसरा व चौथा शनिवार) को भी बैंकिंग सेवाएँ उपलब्ध नहीं होंगी। इन नियमित अवकाशों के साथ कई राज्यों में विभिन्न पर्व-त्योहारों के कारण भी बैंक बंद रहेंगे।
दिसंबर के महत्वपूर्ण अवकाश इस प्रकार हैं—
1 दिसंबर: इंडिजिनस फेथ डे (अरुणाचल प्रदेश)
3 दिसंबर: सेंट फ्रांसिस जेवियर दिवस (गोवा)
18 दिसंबर: गुरु घासीदास जयंती (छत्तीसगढ़)
19 दिसंबर: गोवा मुक्ति दिवस
24–26 दिसंबर: क्रिसमस अवकाश
27 दिसंबर: गुरु गोविंद सिंह जयंती
30–31 दिसंबर: यू कियांग नांगबा, तामू लोसर एवं नववर्ष पूर्व अवकाश
इन छुट्टियों के कारण बैंकिंग कार्यों में व्यवधान संभावित है, इसलिए ग्राहकों को सलाह दी गई है कि कैश निकासी, चेक क्लीयरेंस और अन्य जरूरी बैंकिंग कार्य समय से पहले निपटा लें। हालांकि ऑनलाइन बैंकिंग और डिजिटल सेवाएँ इन दिनों सामान्य रूप से संचालित होती रहेंगी।
बैंक अधिकारियों का कहना है कि छुट्टियों की संख्या अधिक होने से एटीएम पर भी दबाव बढ़ सकता है, इसलिए संबंधित विभागों को आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।









