संथाल हूल एक्सप्रेस
गुवाहाटी टेस्ट का आज चौथा दिन है और दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पूरी तरह दबाव में ला दिया है। अफ्रीकी टीम 314 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर चुकी है और दूसरी पारी में 26 रन भी जोड़ दिए हैं। इससे पहले भारत अपनी पहली पारी में सिर्फ 201 रन पर ढेर हो गया था, जिससे टीम गहरे संकट में पहुंच गई।
मैच की परिस्थिति स्पष्ट संकेत देती है कि भारत के सामने बेहद कठिन चुनौती है। इस टेस्ट को जीतना तो दूर, मुकाबला बचाने के लिए भी भारतीय बल्लेबाज़ों को असाधारण प्रदर्शन करना होगा।
आज का खेल सुबह 9 बजे से शुरू होगा और भारतीय टीम को अपनी उम्मीदें ज़िंदा रखने के लिए करिश्माई बल्लेबाज़ी की दरकार होगी।









