संथाल हूल एक्सप्रेस
भारतीय टीम की टेस्ट क्रिकेट में लगातार गिरती लय के बीच कोचिंग स्टाफ के फैसलों पर सवाल उठने लगे हैं। न्यूजीलैंड दौरे पर क्लीन स्वीप के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टीम हार के कगार पर है। ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा वॉशिंगटन सुंदर की बैटिंग पोज़ीशन को लेकर हो रही है।
पिछली 7 टेस्ट पारियों में सुंदर को बार-बार अलग-अलग नंबर पर भेजा गया—
5, 8, 9, 7, 3, 3, और 8 नंबर पर।
लगातार बदलती बैटिंग पोज़ीशन ने न सिर्फ खिलाड़ी की लय बिगाड़ी है, बल्कि टीम की रणनीति पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पूर्व खिलाड़ियों और क्रिकेट विश्लेषकों का मानना है कि किसी भी बल्लेबाज़ को बार-बार पोज़ीशन बदलने से उसके प्रदर्शन पर असर पड़ता है। सुंदर, जो स्वाभाविक रूप से एक बल्लेबाज़ी ऑलराउंडर हैं, उन्हें स्थिर भूमिका दिए बिना उनसे निरंतरता की उम्मीद करना मुश्किल है।
फैन्स भी सोशल मीडिया पर लगातार यह सवाल उठा रहे हैं कि टीम मैनेजमेंट सुंदर के साथ ऐसा कौन-सा एक्सपेरिमेंट करना चाहता है, और इस बदलाव का असली मकसद क्या है?
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि टीम को आत्मविश्वास वापस पाना है तो खिलाड़ियों को स्थिर भूमिकाएँ देना होंगी, खासकर उन सीरीज में जो टीम के भविष्य के लिए बेहद अहम हैं।
— समाप्त —









