संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क | रांची
रांची के मोराबादी स्थित आवास पर झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री और झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की से सोमवार को थैलेसीमिया पीड़ितों एवं रक्तवीरों का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल मिला। इस प्रतिनिधिमंडल में “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन, झारखंड थैलेसीमिया पीड़ित एसोसिएशन और झारखंड राज्य स्वैच्छिक रक्तदान संगठन कोऑर्डिनेशन कमेटी के पदाधिकारी और सदस्य शामिल थे। नेतृत्व नदीम खान ने किया।
दो स्मार–पत्र सौंपे, 33 महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं
बैठक में प्रतिनिधिमंडल ने बंधु तिर्की को दो अहम स्मार–पत्र सौंपे।
पहला स्मार–पत्र थैलेसीमिया पीड़ितों की समस्याओं और सुविधाओं से जुड़ी 14 सूत्री मांगों पर आधारित था।
दूसरा स्मार–पत्र स्वैच्छिक रक्तदान संगठनों की चुनौतियों और व्यवस्थागत सुधारों से संबंधित 19 सूत्री मांगों वाला था।
इन दोनों दस्तावेजों में इलाज, रक्त की उपलब्धता, अवसंरचना के सुदृढ़ीकरण, मरीजों के अधिकार, और रक्तदान संगठनों की मजबूती से जुड़ी व्यवहारिक और मानवीय मांगें शामिल थीं।
बंधु तिर्की ने दिया ठोस कार्रवाई का आश्वासन
मुलाक़ात के दौरान बंधु तिर्की ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि दोनों स्मार–पत्रों पर आवश्यक, त्वरित और ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया पीड़ितों और रक्तवीरों की भूमिका समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और सरकार स्तर पर उनकी जरूरतों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
थैलेसीमिया छात्र ने स्केच बनाकर किया सम्मान
बैठक का भावुक क्षण उस समय देखने को मिला जब थैलेसीमिया से पीड़ित छात्र ऐलेक्स टोप्पो ने स्वयं के हाथों से बनाया हुआ बंधु तिर्की का पेंसिल स्केच उन्हें भेंट किया। पूर्व मंत्री ने इस उपहार को अत्यंत स्नेह के साथ स्वीकार किया।
शॉल और बुके देकर किया स्वागत
प्रतिनिधिमंडल ने बंधु तिर्की का स्वागत पारंपरिक अंदाज़ में बुके और शॉल भेंट कर किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान संवेदनशील मुद्दों और समाधान की दिशा में सकारात्मक चर्चा होती रही।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे
नदीम खान, संजय टोप्पो, देवकी देवी, संजय महतो, बिनको बाड़ा, रीना सुचिता टोप्पो, मजीदन ख़ातून, हसीब अंसारी, अशोक कुमार, अनीस टोप्पो, ऐलेक्स टोप्पो, बरखा लिल्ली बाड़ा, रक्तवीर इंजीनियर शाहनवाज़ अब्बास और समाजसेवी अकरम राशिद।









