संथाल हूल एक्सप्रेस
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के हालिया बयान पर पाकिस्तान ने कड़ी आपत्ति जताई है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसे भड़काऊ, खतरनाक और अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ बताया। उनका कहना है कि ऐसे बयान क्षेत्रीय तनाव को बढ़ा सकते हैं और पड़ोसी देशों के बीच अनावश्यक विवाद खड़ा करते हैं।
राजनाथ सिंह ने दिल्ली में कहा था कि “संस्कृति और सभ्यता के आधार पर सिंध हमेशा भारत का हिस्सा रहा है। आज चाहे सिंध की जमीन भारत का हिस्सा न हो, लेकिन भारतीय सभ्यता के लिहाज से वह भारत का अभिन्न अंग है। जहां तक जमीन की बात है, कब सीमा बदल जाए, कौन जानता है… सिंध फिर से भारत में आ सकता है।”
इस बयान को लेकर पाकिस्तान ने कहा कि यह क्षेत्रीय स्थिरता के लिए खतरा है और पड़ोसी देश की संप्रभुता पर सवाल उठाता है। पाकिस्तान ने भारत से ऐसे बयानों से बचने और जिम्मेदार रवैया अपनाने की अपील की है।
राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि दोनों देशों के बीच पहले से मौजूद तनाव के माहौल में ऐसे वक्तव्य कूटनीतिक संबंधों को और जटिल बना सकते हैं।









