संथाल हूल एक्सप्रेस
अमेरिकी खुफिया एजेंसी CIA के एक पूर्व उच्च अधिकारी ने दावा किया है कि पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम से जुड़े गंभीर रहस्य वर्षों पहले ही अन्य देशों तक बेचे जा रहे थे। सामने आए बयान के अनुसार, पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक पर आरोप लगाया गया कि वे संवेदनशील परमाणु तकनीक और सीक्रेट जानकारी कई देशों को पहुंचा रहे थे।
पूर्व अधिकारी ने बताया कि यह जानकारी जब उस समय के पाकिस्तानी राष्ट्रपति को मिली, तो उन्होंने कड़ी आपत्ति जताई थी और वैज्ञानिक को कठोर फटकार लगाने के साथ–साथ लंबे समय तक हाउस अरेस्ट में भी रखा गया था। यह भी दावा किया गया कि तत्कालीन सत्ता प्रमुख ने इस कृत्य को देशद्रोह के समान मानते हुए कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया था।
अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा विशेषज्ञों ने इस खुलासे को गंभीर बताते हुए कहा है कि यदि उस समय यह गतिविधियाँ नहीं रोकी जातीं, तो दुनिया की परमाणु सुरक्षा पर बड़ा खतरा पैदा हो सकता था।
यह मामला एक बार फिर से पाकिस्तान के परमाणु नेटवर्क और वैश्विक सुरक्षा से जुड़े सवालों को केंद्र में ले आया है।
— समाप्त —









