संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
गुवाहाटी में जारी भारत–दक्षिण अफ्रीका के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया बेहद मुश्किल स्थिति में नजर आई। मेज़बान टीम ने अपनी पहली पारी में 105 रन पर पांच विकेट गंवा दिए, जिसके बाद आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है।
भारतीय बल्लेबाजी की शुरुआत उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही। यशस्वी जायसवाल ने 58 रनों की मूल्यवान पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 25 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। शीर्ष क्रम के लगातार गिरते विकेटों ने भारतीय खेमे की चिंता और बढ़ा दी है।
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार अनुशासन दिखाया। मार्को जेनसन और सिमन हार्मर ने 2-2 विकेट झटके, जबकि केशव महाराज ने एक महत्वपूर्ण विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी पर और दबाव बढ़ा दिया।
फिलहाल क्रीज पर रवींद्र जडेजा और नीतिश कुमार रेड्डी मौजूद हैं और भारतीय टीम को संकट से बाहर निकालने की कोशिश में लगे हैं। मैच की स्थिति भारत के पक्ष में नहीं है, क्योंकि टीम दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले 383 रन पीछे चल रही है।
क्रिकेट विशेषज्ञों के अनुसार, अगर भारत को मैच में वापसी करनी है तो निचले क्रम के बल्लेबाजों को बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी और लंबे समय तक क्रीज पर टिकना होगा।









