सिमडेगा। जिले के बांसजोर ओपी क्षेत्र में एक कुएं में युवक के डूबने से दर्दनाक घटना सामने आई है। बांसजोर पंचायत के स्कूल टोली इलाके स्थित एक कुएं से बुधवार को युवक का शव बरामद हुआ है।
मृतक की पहचान पीढ़ी टोली निवासी जुसाफ डांग के रूप में की गई है। परिवार के सदस्यों के अनुसार, जुसाफ मंगलवार शाम से अपने घर से लापता थे। लापता होने के तीन दिन बाद बुधवार को स्थानीय लोगों ने स्कूल टोली क्षेत्र के एक कुएं में उनका शव देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकाला। इस दुर्घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। जिला परिषद सदस्य समरोम पॉल तोपनो ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मौत के सही कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है।









