संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली मंगलवार सुबह दहशत के माहौल में आ गई जब दो प्रतिष्ठित स्कूलों और तीन कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ। ईमेल जैश-ए-मोहम्मद के नाम से भेजा गया है, जिसमें दिल्ली को बड़ा झटका देने की बात लिखी गई है। धमकी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
ईमेल मिलते ही दोनों स्कूलों को तत्काल खाली कराया गया। बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालकर अभिभावकों को सूचना दी गई। स्कूल परिसर पूरी तरह सील कर बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसी के साथ तीन कोर्ट परिसरों—रोहिणी, साकेत और पटियाला हाउस—में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। प्रवेश द्वारों पर सख्त चेकिंग की जा रही है और सभी आने-जाने वालों की गहन जांच हो रही है।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और साइबर सेल ने ईमेल की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में कुछ संदिग्ध IP एड्रेस मिले हैं, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि धमकी वास्तव में किसी आतंकी संगठन की ओर से है या किसी साइबर शरारती ने डर फैलाने के उद्देश्य से भेजी है। पुलिस का कहना है कि हर एंगल से जांच की जा रही है और किसी भी खतरे को हल्के में नहीं लिया जाएगा।
धमकी की खबर फैलते ही अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है। हालांकि प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें। यह भी ध्यान देने योग्य है कि इससे पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों को फर्जी बम धमकी वाले ईमेल मिल चुके हैं, जो बाद में होक्स निकले थे। मगर इस बार कोर्ट परिसरों का ज़िक्र और जैश के नाम का प्रयोग मामले को अधिक गंभीर बना रहा है।
फिलहाल सभी स्कूल और कोर्ट परिसर सुरक्षा घेरे में हैं और तलाशी अभियान जारी है। अभी तक किसी संदिग्ध वस्तु के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और जांच पूरी सतर्कता के साथ जारी है।









