संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
रामगढ़ जिले के जगेश्वर ओपी क्षेत्र अंतर्गत खरकंडा गांव में रविवार देर रात हाथियों के एक बड़े झुंड ने कहर बरपा दिया। देर रात अचानक गांव में घुसे इस झुंड ने भारी नुकसान पहुंचाया और 45 वर्षीय महिला सांझो देवी को पटककर कुचल डाला। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल फैल गया है।
जानकारी के अनुसार, बोकारो की सीमा से सटे खरकंडा गांव में हाथियों का झुंड देर रात प्रवेश कर गया। हाथियों ने कई घरों को तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए घरों की छतों पर चढ़कर बैठ गए। हाथियों ने घरों में घुसकर धान और अन्य खाद्यान्न भी खा लिए, जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हाथियों ने काफी उत्पात मचा दिया था। टीम द्वारा झुंड को गाँव से बाहर खदेड़ने का प्रयास जारी है, हालांकि ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
सोमवार सुबह हाथियों के हमले में सांझो देवी की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने लालपनिया रोड को जाम कर दिया। जाम के कारण आवागमन बाधित हो गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने मृतका के परिवार को उचित मुआवज़ा देने, क्षतिग्रस्त घरों की मरम्मत करवाने और हाथियों के बढ़ते आतंक से स्थायी समाधान की मांग की है।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। प्रशासन का कहना है कि मुआवज़े और सहायता संबंधी सभी प्रक्रियाएं नियमानुसार की जाएंगी। हालांकि, क्षेत्र में हाथियों की लगातार आवाजाही से लोग लगातार परेशान हैं और सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
घटना ने एक बार फिर राज्य में मानव–वन्यजीव संघर्ष की गंभीरता को उजागर कर दिया है, जिसके समाधान के लिए ग्रामीण लंबे समय से प्रभावी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।









