संथाल हूल एक्सप्रेस डेस्क
पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में रविवार को एक अनोखी घटना ने पूरे इलाके का ध्यान अपनी ओर खींच लिया, जब गढ़वा जिले की एक युवती अपने कथित प्रेमी के घर के बाहर घंटों तक धरना देकर बैठी रही। युवती का आरोप है कि युवक ने उससे शादी कर साथ रहने का वादा किया था, लेकिन कुछ महीनों बाद अचानक उसे छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद युवती को समझाया गया और वह अपने गांव लौट गई। युवती ने सोमवार को हुसैनाबाद थाना में औपचारिक शिकायत दर्ज कराने की बात कही है।
गढ़वा जिले के कांडी थाना क्षेत्र की रहने वाली यह युवती दलित समुदाय से आती है। उसने बताया कि इलाज के दौरान उसकी जान-पहचान हुसैनाबाद के एक युवक से हुई और धीरे-धीरे यह संबंध प्रेम में बदल गया। युवती का दावा है कि दोनों ने जून 2025 में घर से भागकर शादी कर ली थी। इस दौरान युवती के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी कांडी थाना में दर्ज कराई थी।
युवती ने बताया कि शादी के बाद दोनों करीब पाँच–छह महीने तक साथ रहे, लेकिन इसके बाद युवक अचानक घर छोड़कर गायब हो गया। युवक के लापता होने से परेशान युवती रविवार को उसके घर पहुंच गई और अपने ‘‘हक’’ की मांग को लेकर घर के बाहर ही धरने पर बैठ गई। स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने पर हुसैनाबाद थाना की महिला पुलिस पदाधिकारी पार्वती कुमारी ने युवती से बातचीत की और उसे घर लौटने के लिए राज़ी किया।
युवती का कहना है कि वह सोमवार को हुसैनाबाद थाना में लिखित शिकायत देगी और अब कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार है। उसने बताया कि इससे पहले भी आवेदन देने की कोशिश की थी, लेकिन प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई थी।
हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू चौधरी ने बताया कि युवती द्वारा आवेदन दायर किए जाने के बाद मामले की जांच शुरू की जाएगी और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चा है, और लोग इसे प्रेम प्रसंग का एक असामान्य और भावनात्मक मोड़ बता रहे हैं।









