#जमशेदपुर: अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, पुलिस ने गश्ती के दौरान किया पकड़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जमशेदपुर। जुगसलाई थाना क्षेत्र के गरीब नवाज कॉलोनी में शुक्रवार देर रात पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार और गोला-बारूद के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान 21 वर्षीय मोहम्मद इकबाल के रूप में की गई है।

गश्ती के दौरान मिली सफलता

जानकारी के अनुसार, पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली थी कि इकबाल किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम ने इलाके में नाकाबंदी कर दी। जब पुलिस टीम कब्रिस्तान के पास गश्त कर रही थी, तभी उन्हें एक स्कूटी सवार युवक संदिग्ध लगा। युवक ने पुलिस को देखते ही भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उसे घेर कर मौके पर ही पकड़ लिया।

बरामद हुए अवैध हथियार

पुलिस द्वारा गिरफ्तार इकबाल की तलाशी लेने पर कई अवैध हथियार बरामद हुए। बरामदगी में एक देसी कट्टा, एक जिंदा गोली, एक कारतूस और स्कूटी की डिक्की से तीन अतिरिक्त जिंदा गोलियां शामिल हैं। इसके अलावा, पुलिस ने उसका एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है।

आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है चर्चा में

गिरफ्तार युवक मोहम्मद इकबाल का नाम पहले भी आपराधिक मामलों में दर्ज रहा है। पुलिस के अनुसार, उसके खिलाफ जुगसलाई थाने में मारपीट और घर में घुसकर हमला करने का एक मामला पहले से दर्ज है।

जारी की गई आधिकारिक जानकारी

इस मामले में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने शनिवार शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बरामद हथियारों और गोला-बारूद के साथ इकबाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस मामले की और गहन जांच में जुटी हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें